Search

गोड्डा : एक महीने पहले चोरी हुई बाइक पुलिस ने किया बरामद, चोर को किया गिरफ्तार

Godda : जिला के बलबड्डा थाना क्षेत्र के घनकुडिया गांव से कुछ महीना पहले एक मोटरसाइकिल सहित मोबाइल की भी चोरी हो गयी थी. बाइक की चोरी घर से की गयी थी. चोरी के बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस बाइक की तलाश में जुट गयी थी. इसे भी पढ़ें -गोड्डा">https://lagatar.in/godda-four-people-planning-a-crime-arrested-several-explosives-recovered-including-desi-katta/12327/">गोड्डा

: अपराध की योजना बना रहे चार लोग गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई विस्फोटक बरामद

घर के बाहर से हुई थी चोरी

पीड़ित के अनुसार महिनों पहले उसके घर से मोबाइल और मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. पीडित ने बताया कि एक दिन वो घर के बाहर बाइक लगाकर घर में आ गये थे. और जब वह सुबह घर में मोबाइल खोज रहे थे तभी उन्हे बाइक की चाबी भी नहीं मिली. बाइक की चाबी नहीं मिलने पर वो घर के बाहर आये तो देखा की बाइक अपने स्थान पर नहीं है. आस-पास से पूछताछ के बाद पीड़िता ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करा दिया. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-water-charge-will-increase-1000-liters-will-be-increased-from-rs-5-to-rs-9/12324/">झारखंड

: वाटर चार्ज में होगी बढोत्तरी, 1000 लीटर का 5 रुपए से बढाकर 9 रूपए होगा

बिहार के युवक ने की चोरी

पुलिस तब से ही बाइक की छानबीन में जुट गयी थी, थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह ने बताया कि बलबड्डा चौक पर किसी मोटरसाइकिल दुकान में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल ठीक कराने आया था. बाइक को देख पुलिस ने चोर को धर दबोचा. जबकि पुलिस को देख दो युवक मौके से फरार हो गये. युवक बिहार के गोहर गांव का रहने वाला है. लोगों ने गांव के दो युवक के होने की भी संभावना जतायी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें -साक्षरता">https://lagatar.in/literacy-campaign-40-lakh-people-will-be-educated-in-jharkhand-campaign-is-closed-since-2018/12320/">साक्षरता

अभियान : झारखंड में 40 लाख लोगों को किया जायेगा शिक्षित, 2018 से बंद है अभियान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp