वृद्ध महिला ने पकड़ा था एक अपराधी
Godda : बीते शुक्रवार को जेवर चमकाने की बात कह कर महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भागने के क्रम में पकड़े गए दो युवकों को पुलिस ने 22 जुलाई को जेल भेज दिया. पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान टीनू साह (28) पिता कुनकुन साह ग्राम तीनटंगा करारी थाना गोपालपुर जिला भागलपुर व घनश्याम साह (26) पिता स्व जामुन साह ग्राम नरोत्तमपुर थाना हनवारा जिला गोड्डा के रूप में हुई है. इन युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग जेवर साफ करने के लिए पाउडर बेचने का बहाना कर घरों में प्रवेश करते हैं और अकेली महिला से उसका जेवर व अन्य सामान लेकर भाग जाते हैं. इसी घटना को अंजाम देने वे सत्य नगर वार्ड नंबर 9 में महिला अष्टमा देवी (65) के घर में घुसे थे. लेकिन पकड़ लिए गए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=707817&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : मणिपुर में हिंसा के खिलाफ आप ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला [wpse_comments_template]
Leave a Comment