Search

गोड्डा : अडाणी पावर के खिलाफ अनशन कर रहे विस्थापितों को उठा ले गई पुलिस

अनशन पर बैठी महिला बस से गिरकर घायल, रैयतों का फूटा गुस्सा जमीन के बदले स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं ग्रामीण Godda : गोड्डा के मोतिया स्थित अडाणी पावर प्लांट के गेट पर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे विस्थापितों को पुलिस सोमवार को उठा कर ले गई. उन्हें बस में भरकर नगर थाना ले जाया गया. दोपहर बाद प्रशासनिक अमला लाव लश्कर के साथ एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंचा और सभी आंदोलनकारियों को जबरन दो बसों में ठूंस दिया गया. इसके बाद सभी को नगर थाना ले जाया गया. इस दौरान एक महिला अनशनकारी बस से गिरकर बेहोश हो गई. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद आंदोलनकारी और आक्रोशित हो गए. ज्ञात हो कि अडाणी पावर प्लांट में स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर करीब 150 स्थानीय जमीन दाता अनशन पर बैठे थे. आंदोलनकारियों का कहना है कि प्लांट लगाने के समय कंपनी ने लिखित आश्वाशन दिया था कि जिन्हें कंपनी में नौकरी चाहिए उन्हें मुआवजा की राशि कम मिलेगी. इसके अनुसार ही उनलोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन अडाणी पावर के अधीन काम करने वाली ठेका कंपनी में उन्हें नौकरी दे दी गई. उक्त कंपनी उन्हें पैसा के साथ सुविधाएं भी कम दे रही है. उन्होंने बताया कि करीब दो साल तक नौकरी करने के बाद पिछले दिनों पुरानी कंपनी चली गई. अब दूसरी ठेका कंपनी में नौकरी देने की बात अडाणी प्रबंधन कर रहा है, जो उनके साथ अन्याय है.

विधायक प्रदीप यादव व मंत्री संजय यादव ने दिया था समर्थन

स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव व राज्य के मंत्री संजय यादव ने अनशन स्थल पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया था. प्रदीप यादव शुरू से ही अडाणी की कंपनी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. वहीं, मंत्री संजय यादव ने भी आंदोलनकारियों को समर्थन देते हुए आश्वाशन दिया था कि जल्द ही समाधान करा दिया जाएगा.

यह आंदोलन रगड़ा है : निशिकांत दुबे

स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने इस पूरे प्रकरण को रगड़ा बताया. कहा कि पहले वाली कंपनी को अडाणी पावर ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. इस वजह रैयतों को दूसरे कंपनी में शिफ्ट किया गया है. सिर्फ नाम बदला है सैलरी और सुविधा दोनों पहले से बढ़ जाएंगी. दुबे ने नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि किन माननीयों ने कितना पैसा और लाभ अडाणी पावर से लिया है उनका भी नाम सार्वजनिक होना चाहिए. जिस प्रकार जिंदल कंपनी गोड्डा से चली गई, अगर यही हाल रहा, तो अडाणी पावर भी अपना बोरिया-बिस्तरा समेटने में देर नहीं करेगा. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-devotees-bid-farewell-to-maa-durga-with-a-heavy-heart-procession-took-place-with-musical-instruments/">गोड्डा

: श्रद्धालुओं ने भारी मन से दी मां दुर्गा को विदाई, गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp