Godda : गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित विद्युत सब स्टेशन में काम करने के दौरान प्राइवेट बिजली मिस्त्री तालाबाबू मुर्मू (45 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई. वह ललमटिया थाना क्षेत्र के गोढिया गांव का रहने वाला था. वह राजकिशोर भगत प्राइवेट कंपनी के अधीन ललमटिया सबस्टेशन में कार्यरत था. घटना मंगलवार दोपहर की है. बताया गया कि तालाबाबू बिजली का काम कर रहा था, तभी करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया. साथी कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल कंपनी को दी. जानकारी मिलने पर ललमटिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बिजली मिस्त्री को इलाज के लिए महगामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मृतक तालाबाबू के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखकर फूट-फूटकर रो पड़े. इस घटना से मृतक के गांववाले आक्रोशित हो गए और विद्युत सर्विस स्टेशन ललमटिया पहुंच कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. संवेदक की लापरवाही बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. बिजली विभाग की ओर से मृतक के परिजन एक लाख की सहायता राशि दी गई. सबस्टेशन के जूनियर इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रित को पेंशन की राशि आजीवन सहायता के रूप में दी जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. यह भी पढ़ें : गिरिडीह-पचंबा">https://lagatar.in/forward-block-submitted-memorandum-to-dc-regarding-construction-of-giridih-pachamba-four-lane-road/">गिरिडीह-पचंबा
फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक ने डीसी के नाम सौंपा ज्ञापन
गोड्डा : ललमटिया सबस्टेशन के प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत

Leave a Comment