Godda : झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर रंगमटिया चौक के पास भाजपा, आजसू व लोजपा ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. रंगमटिया में चानकु महतो की प्रतिमा के समीप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बांस-बल्ली रखकर आवागमन बाधित कर दिया. कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. लोगों कड़ी धूप में घंटों फंसे रहे. गोड्डा डीएसपी व स्थानीय थाना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकार जाम हटाया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू नेता संजीव कुमार महतो कर रहे थे. मौके पर किशोर कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, आर्यन चंद्रवंशी, टीकलाल साह, रमेश, सोनू, दशरथ, संदीप, मिथुन, गौतम, दीपक, पंकज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russian-president-vladimir-putin-will-visit-india-soon-date-not-decided-yet/">रूस
के राष्ट्रपति पुतिन जल्द ही भारत आयेंगे, अभी यात्रा की तिथि तय नहीं
गोड्डा : अनिल टाइगर हत्याकांड के विरोध में रंगमटिया में प्रदर्शन, रोड जाम

Leave a Comment