Search

गोड्डा : बैंक में पैसा जमा करने गए व्यक्ति से 40 हजार की छिनतई

Godda : गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में बैंक में पैसा जमा करने गए व्यक्त से शुक्रवार की दोपहर उच्चकों ने 40 हजार रुपए की छिनतई कर ली. घटना भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य बाजार शाखा की है. स्थानीय गंगटा मोहल्ला निवासी बिरेंद्र कुमार मेहरा दोपहर में 40 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने गए थे. इसी बीच दो युवक आए और बीरेंद्र कुमार से अपनी भी पर्ची भर देने का अनुरोध किया. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों युवक अपनी बातों में उलझाकर उसे बैंक से बाहर ले गए और रुपए छीनकर भाग निकले. बीरेंद्र ने शोर मचाते हुए युवकों का पीछा किया लेकिन दोनों आंखों से ओझल हो गए. बीरेंद्र ने वापस बैंक आकर बैंक मैनेजर को घटना की जानकारी दी. बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज देखकर बताया कि दोनों युवकों की तस्वीर कैमरे में दिख रही है. सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. पुलिस लुटेरों की खोजबीन में जुट गई है. यह भी पढ़ें : सिरमटोली">https://lagatar.in/demand-to-remove-the-flyover-ramp-in-front-of-sirmatoli-sarna-sthal/">सिरमटोली

सरना स्थल के सामने से फ्लाइओवर रैंप हटाने की मांग, 22 मार्च को रांची बंद
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp