Search

गोड्डा : अडाणी पावर में स्थाई नौकरी की मांग को लेकर रैयतों का हंगामा, प्रदर्शन

Godda : देश के चर्चित उद्योगपति गौतम अडाणी की गोड्डा के मोतिया स्थित बिजली कंपनी अडाणी पावर में स्थाई नौकरी की मांग को लेकर जमीन दाताओं (रैयतों) ने मोर्चा खोल दिया है. कंपनी में पिछले दस वर्षों से काम कर रहे 178 अस्थायी कर्मियों ने सोमवार की सुबह कंपनी के गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन व हंगामा किया. इसी दौरान सुरक्षा प्रभारी ने एक कर्मी के साथ दुर्व्यवहार कर दिया. इससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और सुरक्षा कर्मियों के साथा धक्का-मुक्की करने लगे. हो-हंगामा की सूचना मिलते ही मोतिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों का समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि उनलोगों ने अडाणी पावर को अपनी जमीन दी है. प्लांट खुलने के वक्त कंपनी के अधिकारियों ने मुआवजा के साथ कंपनी में स्थायी नौकरी देने का करार किया था. शुरुआती दौर में उन्हें अडाणी कंपनी के अधीन कार्य कर रही इनएयू कंपनी में नौकरी मिली. बताया गया कि दोनों कंपनियां एक ही हैं. करीब दस वर्ष सेवा देने के बाद एक दिन पहले सभी को मेल भेजकर कहा गया कि अब आप दूसरी कंपनी ऋद्धि सिद्धि के अधीन काम करेंगे. इससे सभी कर्मी भड़क गए और स्थाई नौकरी देने की मांग को लेकर कंपनी का गेट जामकर धरना पर बैठ गए. रागिनी झा ने बताया कि कंपनी ने नौकरी देने से पूर्व गारंटी के तौर पर भी साढ़े पांच लाख की राशि वसूली थी और बदले में वेतन के रूप में मात्र दस-पंद्रह हजार रुपए ही देती है. उन्होंने कहा कि आगे आंदोलन और तेत किया जायेगा. आमरण अनशन के साथ जरूरत पड़ी तो गेट पर ही आत्मदाह कर प्राण त्याग देंगे. इधर, प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि नियोक्ता कंपनी का सिर्फ नाम बदला है, सुविधाएं पहले जैसी ही मिलेंगी. इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. यह भी पढ़ें : चाईबासाः">https://lagatar.in/security-forces-demolished-naxalite-dump-recovered-explosives-and-other-items/">चाईबासाः

सुरक्षा बलों ने नक्सली डंप किया ध्वस्त, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp