24 अगस्त से सफाई कर्मियों की भूख हड़ताल शुरु
Godda : अपनी मांगों के समर्थन में पिछले पांच अगस्त से हड़ताल पर डटे सफाई कर्मी 24 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए. सैकड़ों की संख्या में समाहरणालय के बाहर जुटे हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए. पिछले बीस दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है. पेंशन, वेतन, पीएफ सहित अन्य लाभ महीनों से लंबित है. जो कर्मचारी सेवा निवृत्ति हो गए हैं, उन्हें भी पेंशन नियमित नहीं मिल रहा है. इधर, सफाई कर्मियों की हड़ताल के समर्थन में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी व अन्य कर्मी भी शामिल हो गए. इधर, सफाई कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से शहर की स्थिति नारकीय बन गई है. बरसात के मौसम में सभी नालों में गंदगी भर चुकी है. नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=738078&action=edit">यहभी पढ़ें: गोड्डा अपडेट : भाजपा के पूर्व विधायक के भाई के घर ईडी का छापा [wpse_comments_template]
Leave a Comment