Godda : विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में गोड्डा डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिशान कमर ने सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया. ईवीएम व वीवीपैट का बूथ वार आवंटन किया गया. जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों गोड्डा, पोड़ैयाहाट व महगामा के कुल 1178 बूथों के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का आवंटन किया गया. मौके पर विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया. उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी और इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. मौके डीडीसी स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, गोड्डा एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महगामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश लायसवाल, उप निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 को रातु और लोहरदगा में करेंगे जनसभा
Leave a Reply