Search

गोड्डा : निशिकांत के समर्थन में शिवराज सिंह ने महगामा में किया रोड-शो

Godda : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को महगामा पहुंचे. उन्होंने गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में महगामा विधानसभा क्षेत्र में तीन किमी लंबा रोड-शो किया. शिवराज सिंह दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से पहुंचे. भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने खुले वाहन पर सवार होकर निशिकांत दुबे के साथ रोड-शो किया. रोड-शो बसुवा चौक, केचुआ चौक होते हुए दुर्गा मंदिर तक पहुंचा और वहां से वापस हुआ. इस दौरान सड़क के दोनो ओर हजारों की संख्या में खड़े लोग भाजपा के समर्थन में नारे लगा रहे थे. तीन से चार घंटे तक चले रोड शो में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस चुनाव में जी-जान से जुट जाएं और निशिकांत को जिता कर पीएम मोदी के 400 पार के सपने को पूरा करने में अपना सहयोग दें. मौके पर महगामा के पूर्व विधायक अशोक भगत, गोड्डा के विधायक अमित मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव झा, संतोष सिंह सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/if-bjp-forms-the-government-it-will-change-the-constitution-there-will-be-trouble-on-reservation-too-priyanka-gandhi/">भाजपा

सरकार बनी तो संविधान बदल देगी, आरक्षण पर भी आफत : प्रियंका गांधी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp