Godda : गोड्डा जिले के सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों में व्यावसायिक प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत 42 शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रही. तीन सूत्री मांगों को लेकर व्यावसायिक शिक्षक पिछले 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से सभी प्लस टू स्कूलों में पढ़ाई बाधित हो रही है. जिसका असर वार्षिक परीक्षा पर दिखेगा. व्यावसायिक प्रशिक्षकों की प्रमुख मांगों में ठेका प्रथा खत्म कर विभाग में समायोजन करने व समय पर वेतन वृद्धि की मांग है. प्रशिक्षकों ने बीते 22 अगस्त को जेईपीसी भवन का घेराव किया था. अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता भी हुई थी, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पंडित ने कहा कि जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल के 12 फाइनेंस अधिकारियों का तबादला