Search

गोड्डा : पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ का छात्र चोरी करते गिरफ्तार

Godda :शे की हालत में चोरी कर रहे एक किशोक को ग्रामीणों ने गुरुवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के सिकटिया पुलिस लाइन के समीप की है. पकड़ा गया किशोर पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ का छात्र है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर दोपहर में एक खाली पड़े घर से लोहा के पाइप की चोरी करहा था. इस घर से पहले भी आठ-दस पाइप की चोरी हो चुकी है. घरवालों को आशंका थी कि दुबारा चोर अवश्य आयेंगे और इसी वजह पाइप को खुले में छोड़ दिया था. हुआ भी ठीक यही. दोपहर के वक्त करीब आधे दर्जन किशोर आए और दीवार फांदकर अंदर चले गए और एक एक करके सात-आठ पाइप को बाहर लाकर रखे. इसी बीच एक किशोर टोटो लाने चला गया. जबकि बाकी साथी पाइप की रखवाली कर रहे थे.

इसी बीच घरवालों ने खदेड़कर एक किशोर को पकड़ लिया. पूछताछ में बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी. साथी ने लालच देकर गोड्डा लाया था यहां चोरी करने के क्रम में पकड़ा गया. उक्त किशोर पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ से आईटीआई कर रहा है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़कर साथ लेते , जबकि बाकी लड़के भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें रांची">https://lagatar.in/ranchi-shaban-moon-visible-shabe-barat-on-13th-february-ibadan-e-sharia/">रांची

: शबान का चांद दिखा, शबे बरात 13 फरवरी को- इमारत ए शारिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp