Search

गोड्डा :  लालच में युवक ने गवांए 32 हज़ार, लूट की झूठी शिकायत कर मोल ली मुसीबत

दोनों आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद
Godda : गुरुवार 6 जुलाई को नगर थाना अंतर्गत आरबी कांपलेक्स स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में घनश्याम साह नामक युवक से हथियार के नोंक पर 32 हज़ार की कथित लूटकांड का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया. पुलिस की माने तो लूट की शिकायत झूठी निकली. पूछताछ में युवक घनश्याम साह ने बताया कि ग्रामीण बैंक में पर्चा भरने के दौरान दो युवक उसके पास आये अपना भी पर्चा भरने की गुज़ारिश की. बात-बात में दोनों ने बताया कि उनलोगों ने पटना से डेढ़ लाख रूपये चोरी कर लाया है, जिसे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ज़मा करना है. दोनों ने घनश्याम को पैसे ज़मा करने पर कुछ रकम देने का प्रलोभन दिया. घनश्याम दोनों के साथ पीएनबी बैंक गया. जहां दोनों ने उसे कागज़ में ढ़के नोट के बंडल ज़मा करने को दिये. और उसके हाथ से 32 हज़ार लेकर बाहर इंतज़ार करने की बात कही. जब घनश्याम बैंक के अंदर बंडल खोला तो उसमें सिर्फ कागज देखकर उसने सिर पकड़ लिया. वो फौरन भागता हुआ बैंक के बाहर पहुंचा, जहां से दोनों लापता थे. [caption id="attachment_691572" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/LOOT-CCTV-300x181.jpg"

alt="" width="300" height="181" /> सीसीटीवी में दिखते दोनों आरोपी[/caption] घनश्याम को समझते देर नहीं लगी कि वो लालच में अपने 32 हज़ार गवां चुका है. घर में परिजनों से डांट फंटकार की डर से उसने लूट का झूठा बहाना बनाया और नगर थाने में शिकायत दर्ज़ करवाई. जानकारी के अनुसार पुलिस अब घनश्याम पर ही कार्रवाई की तैयारी में है. यह भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp