Search

गोड्डा : चोरी मामले का खुलासा, 2 गिरफ्तार, सामान बरामद

Mahgama (Godda) : महगामा प्रखंड के बलबड्डा थाना की पुलिस ने कुमरडीहा गांव में एक जनवरी को हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया हे. यह जानकारी महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में बलबड्डा थाना में कांड संख्या 03/25 के तहत केस दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में मिले इनपुट के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ा गया. इनके नाम मिथुन कुमार तांती व बिनोद कुमार तांती हैं. दोनों मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा के रहने वाले हैं. एसडीपीओ ने बाताया कि पूछताछ में दोनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उनकी निशानदेही पर चोरी गए जेवरात व अन्य सामान पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. कागजी प्रक्रिया के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : कन्नौज">https://lagatar.in/kannauj-slab-of-the-roof-of-an-under-construction-railway-station-collapsed-40-workers-buried-23-rescued-safely/">कन्नौज

: निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत का स्लैब गिरा, 40  मजदूर दबे, 23 सुरक्षित निकाले गये…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp