Godda : गोड्डा शहर के हटिया चौक स्थित अधिवक्ता सुबोध कुमार पंजीयारा के आवास में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी हो गई. चोर अलमीरा का लॉक तोड़कर उसमें रखे जेवरात, चांदी के सिक्के पर नकद रुपए लेकर चंपत हो गया. बताया गया कि अधिवक्ता सुबोध कुमार पंजीयारा रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे कोर्ट चले गए. घर पर अकेली पत्नी थीं. दोपहर करीब डेढ़ बजे पत्नी किसी काम से पड़ोसी के घर गईं और कुछ ही मिनटों में वापस लौट आईं. इसी बीच चोर घर में घुसा और बेडरूम में रखे अलमीरा का लॉक तोड़कर सोने के जेवरात, चांदी के कुछ पुराने सिक्के व नकद रुपए लेकर फरार हो गया. पत्नी जब घर लौटीं, तो अलमीरा से जेवरात गायब देख तुरंत इसकी सूचना अधिवक्ता को दी. जानकारी मिलने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. अधिवक्ता की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला.
चोरी के तरीके से आशंका जताई जा रही है कि चोर कोई परिचित है, जो आधिवक्ता के घर की सारी स्थिति से अवगत था. यही वजह रही कि पत्नी के घर से निकलते ही मौका देखकर उसने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें : मुझे जेल भेजकर भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ी, बाहर रहता तो कुछ और बात होतीः सीएम,