चोरों ने लगातार दूसरे दिन मंदिर को बनाया निशाना, आक्रोश
Godda : चोरों ने गोड्डा शहर में लगातार दूसरे दिन मंदिर को निशाना बनाया. गुरुवार की रात चोरों ने शहर के गोढ़ी मोहल्ला स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर रुपयों की चोरी कर ली. चोर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दानपेटी में रखे नकदी लेकर फरार हो गए. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में चादर ओढ़े युवक मंदिर में चोरी करते दिख रहे हैं. ज्ञात हो कि इससे एक दिन पहले बुधवार की रात मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में चोरी हुई थी.
शहर में लगातार दूसरे दिन मंदिरों में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हुआ है. नगर थाना के पुलिस निरीक्षण मधुसूदन मोदक व मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित ने शुक्रवार को बक्सरा, मोतिया, सिकटिया समेत कई गांवों के मंदिरों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश भी दिए. पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक मंदिर में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं और शराबियों, नशेड़ियों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दें. मंदिर के मेन गेट व दानपेटी में मजबूत ताले लगाएं. उन्होंने मंदिर समितियों से वॉलिंटियर की व्यवस्था करने और किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : पति ने पूजा के बहाने पत्नी को खेत में ले जाकर मार डाला, शव बरामद
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3