Search

गोड्डा : पथरगामा में स्कूल का ताला तोड़कर पंखे, कंप्यूटर व अन्य सामान ले गए चोर

Pathargama (Godda) : पथरगामा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर प्रोजेक्टर, छह पंखा, कैमरा, कंप्यूटर, एलईडी बल्ब, स्पीकर व 21 सेट बच्चों के जूता-मोजा ले गए हैं. चोरी कर ली गई. प्रधानाध्यापक अनीता देवी ने पथरगामा थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. थाने में दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह जब वह स्कूल पहुंचीं, तो अंदर का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी और उनके साथ काफी खोजबीन भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. स्कूल के अध्यक्ष मुनीलाल भगत ने घटना की निंदा की है. कहा कि घटना स ग्रामीण काफी आहत हैं. पुलिस चोरों की तलाश कर उन्हें कड़ी सजा दिलाए. पुलिस अधिकारी ने बताया मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. इस बीच एक अन्य घटना में बलबड्डा प्रखंड के बिरनिया स्थित स्कूल में गुरुवार की रात लाखों रुपए के समान की चोरी कर ली गई. ग्रामीणों को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई. ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. यह भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-dissolves-all-booth-level-committees-except-three-districts/">झामुमो

ने तीन जिलों को छोड़कर बूथ स्तर की सभी कमेटियों को किया भंग, संयोजक मंडली का गठन
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp