Godda:डालसा के तत्वाधान में मन के मिलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. पखवाड़े के माध्यम से पक्षकारों के बीच जागरूकता करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई है. ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 29 मई को की गई. जिसमें झालसा से आर प्रसाद, राजेश दास, अशोक कुमार राय सहित अन्य एक्सपर्ट जुड़े. उन्होंने कार्य कर रहे मध्यस्थों को काम करने की बारीकियों को बताया व इसके अमल करने का सुझाव दिया. इस अवसर पर मध्यस्थ के रूप में धर्मेंद्र नारायण, रीना डे, उग्रेश झा, राजकुमार घोष, अजय साह, जेके दुबे, सादिक अहमद, नूतन तिवारी, विनोद भगत, दिलीप झा व श्वेता कुमारी शामिल थे.
यह भी पढ़ें:गोड्डा : सार्थक पहल… महिला मुखिया ने सरकारी स्कूल में समर कैंप का किया आयोजन