Search

गोड्डा : बालू चोरी रोकने पुलिस ने धमनी नदी घाट पर बनाया कैंप

Godda : बालू तस्करों पर लगाम कसने के लिए गोड्डा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. बालू चोरी रोकने व तस्करों पर नजर रखने के लिए धमनी नदी किनारे पुलिस का अस्थाई कैंप बनाया गया है. इससे तस्करों में हड़कंप है. बालू तस्करी को लेकर सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र हाल ही  में चर्चा में आया था. सुंदरपहाड़ी के अंचलाधिकारी ने धमनी नदी घाट  पहुंचकर बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया था. इससे नाराज तस्करों ने सीओ पर हमला कर दिया और जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ा ले गए थे. सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीओ व अन्य अधिकारियों को छुड़ा लाई थी. इस मामले में पुलिस ने जिप सदस्य के पति शैलेश साह, भागवत पंडित समेत अन्य लोगों को जेल भेज दिया था, जबकि कई फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. सीएम हेमंत सोरेन का चुनाव क्षेत्र होने के कारण यह घटना सुर्खियों मे थी. एसपी के निर्दश पर धमनी नदी घाट किनारे अस्थाई कैंप बनाकर वहां पुलिस बलों की तैनाती की गई है. यह भी पढ़ें : जनता">https://lagatar.in/with-public-cooperation-and-support-bjp-becomes-the-worlds-largest-political-party/">जनता

के सहयोग व समर्थन से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनीः बाबूलाल
 
Follow us on WhatsApp