Search

गोड्डा : सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाने वाला टोटो चालक सम्मानित

Godda : सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाने की पहल करने वाले टोटो चालक को समाज कल्याण संगठन ने सम्मानित किया. संगठन से जुड़े आर्यन चंद्रवंशी ने बताया कि पांडु बथान के समीप हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा मीरू सड़क किनारे पड़ी थी. मौके पर पहुंचे टोटो चालक देवानंद महतो ने बिना देर किए घायल बच्ची को सदर अस्पताल पहुंचा कर अपना मानवीय धर्म निभाया. घायल को अस्पताल पहुंचाने पर बदले में कोई भी पैसा नहीं लिया. इसके लिए यह बधाई के पात्र हैं. समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि गुड सेबेस्टियन के रूप में करता हूं की एक्सीडेंट होने के बाद घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालो को सरकार की ओर से मिलने वाले सम्मान की राशि का लाभ जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाए. मौके पर उपस्थित सिराज अहमद ने कहा कि ड्राइवर द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. बेसुध पड़े घायल को समय पर इलाज मिले तो दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी आएगी. इन्हें देखकर दूसरे को भी सीख लेनी चाहिए. बहुत सारे लोग दुर्घटना होने के बाद भी उन्हें बचाने के लिए उपाय करने के बजाय वीडियो बनाने लगते हैं इस चक्कर में मरीज की जान चली जाती है लेकिन इन्होंने समय पर मरीज को सदर अस्पताल पहुंचा कर बहुत ही नेक कार्य किया है. इसके लिए संगठन के द्वारा फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp