Lalmatia (Godda) : गोड्डा डीसी जिशान कमर के निर्देश पर शुक्रवार को ललमटिया थाना मोड़ के पास पुलिस व परिवहन विभाग ने वाहन जांच अभियान चलाया. एएसआई रामाधार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने खासकर दोपहिया वाहनों की सघन जांच की. बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को पकड़कर उनका चालान काटा गया. इस दौरान 11 बाइक चालकों को पकड़कर उनसे कुल 23 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. जर्माना की राशि जमा करने पर वाहन को छोड़ दिया गया. पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप देखा गया.
यह भी पढ़ें : सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने की दिशा में लिखा गया एक नया अध्यायः सीएम