alt="" width="300" height="245" /> शराब के नशे में धूत होकर डांस करते पुलिसकर्मी[/caption] वीडियो के वायरल होने के बाद लॉ एंड आर्डर छोड़कर डांस करते वीडियो देखकर पुलिस की किरकिरी होने लगी. इस पर एसपी ने वीडियो के संबंध में महागामा एसडीपीओ से जांच कराई. जांच के क्रम में पांच पदाधिकारियों को दोषी पाया गया. जिसके बाद एसपी ने पांचो पुलिस कर्मी को निलंबित कर पुलिस केन्द्र वापस भेज दिया. इसके साथ ही सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है. दोषियों में एएसआई बिपिन बिहारी राय, एएसआई राधा कृष्ण सिंह, आरक्षी सत्येंद्र नारायण सिंह, आरक्षी कृष्णा कुमार सिंह, आरक्षी प्यारे मोहन सिंह शामिल है. यह">https://lagatar.in/godda-video-policemen-drinking-and-dancing-while-sitting-in-police-station-goes-viral/">यह
भी पढ़ें : गोड्डा: महगामा थाना में बैठकर शराब पीने और डांस करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल [wpse_comments_template]