Godda : जिले के मेहरमा प्रखंड की ढोढ़ा पंचायत के वीएलई पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर घूस लेने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत मिलने पर बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वीएलई अमरजीत मंडल के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. मेहरमा बीडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि ढोढ़ा पंचायत में लाभुकों से ऑनलाइन एंट्री करने के नाम पर वीएलई अमरजीत मंडल राशि की वसूली कर रहा था. प्रभारी पंचायत सचिव देवीलाल सोरेन ने टीम गठित कर मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाया गया. लाभुक महिलाओं ने जांच टीम को बताया कि वीएलई अमरजीत मंडल ने ऑनलाइन आवेदन के लिए फीस के तौर पर प्रत्येक लाभुक से 200 रुपये की मांग की थी. इसके साथ ही पहली किस्त में खाते में आने वाले एक हजार रुपए की भी उसने मांग की थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ ने वीएलई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है. इस बीच जिला प्रशासन ने महिलाओं से अपील की है कि योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की सभी योग्य महिलाओं को लाभ दिया जाना है. इसके लिए आवेदन बिल्कुल निःशुल्क लिया जा रहा है. आवेदन भरते समय ओटीपी आदि नहीं मांगी जाती है. प्रशासन ने महिलाओं से किसी के झांसे में नहीं आने की अपील की है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश पर बरसे योगी, कहा, कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देने गये… माफिया के मरने पर मातम मनाने गये…
[wpse_comments_template]