प्रखंड़ों के अस्पतालों में नहीं मिल रही एंटी वेनम Godda : पौडेयहाट थाना अंतर्गत ग्राम कोडासी की तन्नू देवी को घर के बाहर 14 अगस्त को किसी जहरीले सांप ने काट लिया. घरवालों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घरवालों के अनुसार सांप जहरीला था, इस वजह से महिला बेहोश हो गई थी. अस्पताल में उसका इलाज जारी है. ज्ञात हो कि पूरे जिला में सांप के काटने के इलाज की दवा एंटी वेनम सिर्फ गोड्डा अस्पताल में ही मौजूद है. इस वजह से सभी प्रखंड से सांप के काटने के सारे मामले गोड्डा ही आते हैं। कई बार पीड़ित के देर से पहुंचने से रोगी की मौत भी हो जाती है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=728722&action=edit">यह
भी पढ़ें: गोड्डा : करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत [wpse_comments_template]
गोड्डा : जहरीले सांप के डंसने से महिला की हालत गंभीर

Leave a Comment