Godda : झारखंड विधानसभा से भाजपा विधायकों के निलंबन और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा को पाकुड़ जाने से रोकने के विरोध में गोड्डा के भाजपाइयों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. संजीव मिश्रा ने कहा कि भाजपा विधायक बुधवार को विधानसभा में अपनी मांगों को स्पीकर के आसन के सामने धरना दे रहे थे. सीएम हेमंत सोरेन के इशारे पर बिजली को काट दी गई. इसके बावजूद सभी विधायक देर रात तक सदन में अंधेरे में रहे. पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, कृष्ण मुरारी चौबे, कृष्ण कन्हैया, पवन झा, प्रबोध सोरेन, बिमंत साह, सूरज सिंह, सौरभ सुमन, राजेश भगत, पप्पू शर्मा, रामनरेश यादव, संजीव टेकरीवाल, बबलू सिंह, शिवेश वर्मा आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : पत्थर खदान में पोकलेन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत