Godda : गोड्डा शहर की उत्तरी सीमा पर परसा के समीप कझिया नदी किनारे स्थित मां श्मशान काली मंदिर में दिवाली यानी गुरुवार की रात श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की गई. पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आचार्य मंगल झा ने मां काली, भगवान शंकर व मां बगलामुखी की पूजा पूरे विधि-विधान से संपन्न कराई. यजमान की भूमिका में राजेश झा थे. आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद भजन संध्या में कलाकार चंदन बाबा, कौशल किशोर झा व अपराजिता राय ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति. शुक्रवार को हवन व कलश विसर्जन के साथ काली पूजा का समापन हुआ. आयोजन में समिति के अजीत कुमार सिंह, पंडित उमाकांत झा, पंडित गोपाल झा, गजेंद्र झा, प्रफुल्ल मंडल, क्रांति गुप्ता, सुनील झा, परमानंद साह, अशोक यादव, पवन साह, प्रेमशंकर झा, अनंत नारायण दुबे, मनमोहन झा, संजय साह, पूरन साह, प्राणधन चौधरी आदि की अहम भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : चंपाई सोरेन को सत्ता से हटाना आदिवासी अस्मिता का अपमानः प्रतुल शाहदेव
Leave a Reply