Search

गोड्डा : महगामा में देसी कट्टा व गोली के साथ युवक गिरफ्तार

Godda : गोड्डा जिले के महगामा थाने की पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद-बिक्री में लिप्त एक युवक संजय दास को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महगामा पुलिस को सक्रिय करते हुए तत्काल शीतल गांव भेजा गया. वहां पुलिस ने निर्माणाधीन पानी टंकी के पास कच्ची सड़क पर युवक को बाइक से संदिग्ध हालत में घूमते देखा. पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक कट्टा जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पूछताछ में युवक ने पलिस को अपना नाम संजय दास पिता राजेंद्र रविदास बताया. वह शीतल गांव का रहने वाला है. उसने स्वीकर किया कि वह अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करता है. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और युवक को जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें गैंगस्टर">https://lagatar.in/high-court-seeks-reply-from-hazaribagh-sp-on-the-bail-of-gangster-aman-srivastava/">गैंगस्टर

अमन श्रीवास्तव की बेल पर हाईकोर्ट ने हजारीबाग SP से मांगा जवाब

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp