Search

गोड्डा : हाइवा की चपेट में आकर युवक की मौत

Godda : गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरबना के समीप तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर एक आदिवासी युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान शामपुर निवासी रसिक सोरेन के रूप में हुई. घटना रविवार शाम की है. युवक हाट से अपने गांव लौट रहा था. तभी हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हाइवा पर महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट अंकित था. यह कंपनी स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री संजय यादव की बताई जाती है. घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हाइवा को घेर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हाइवा को भीड़ से निकालकर अपने साथ लेते गई. घटना के समय शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री लगी थी. सवाल उठता है कि नो इंट्री में हाइवा कैसे उक्त इलाके में पहुंच गया.

ज्ञात हो कि महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट की सैकड़ों गाड़ियां चलती हैं. सभी परिचालन गोड्डा क्षेत्र में ही होता है. इस ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों पर प्रशासन के लोग भी कभी हाथ नहीं देते हैं.

यह भी पढ़ें राजभवन">https://lagatar.in/a-captivating-band-display-took-place-in-the-at-home-program-at-raj-bhavan-cm-hemant/">राजभवन

में एट होम कार्यक्रम में हुआ मनमोहक बैंड डिस्प्ले, सीएम हेमंत व बाबूलाल शामिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp