Godda : गोड्डा शहर के सरकंडा चौक स्थित संकटमोचन मंदिर की छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की बताई जाती है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में अचानक किसी के गिरने की तेज आवाज सुनाई दी. नजदीक जाने पर देखा गया, तो युवक की मौत हो चुकी थी. लोगों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एंबुलेंस बुलाकार युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह घटना हादसा है या आत्महत्या इस पर अलग-अलग बात बताई जा रही है. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रखा गया है. पुलिस उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है. सोशल मीडिया पर भी सूचना प्रसारित कराई जा रही है. अगल-बगल के सभी थानों को भी खबर की गई है. युवक की मौत कैसे हुई, यह घटना है या दुर्घटना हर बिंदु पर पुलिस तफ्तीश कर रही है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : बाइक ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में मारी टक्कर, एक सवार की मौत, दूसरा गंभीर