Lalmatia (Godda) : ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा स्थित तालाब में शुक्रवार को एक युवक मरांग बाबू सोरेन की डूबने से मौत हो गई. धटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, युवक शौच के लिए तालाब के पास गया हुआ था. इसी दौरान व तालाब में डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ललमटिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव की खोज शुरू की, लेकिन शव नहीं मिला.
थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि शव को तालाब से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ को सूचना दी गई है. एनडीआरएफ टीम के आने के बाद तालाब से शव निकलने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेशी घुसपैठ मामला: ED ने रॉनी मंडल, समीर चौधरी, पिंटू हलधर व पिंकी बासु समेत अन्य के विरुद्ध दायर की PC