Search

गोड्डा : ललमटिया में हाइवा के धक्के से युवक की मौत, ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई ठप की

Lalmatia (Godda) : गोड्डा जिले के ललमटिया में बुधवार की दोपहर कोयला लोड हाइवा की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई ठप कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, कोयला उत्खनन ढुलाई कार्य कार्य कर रही निजी कंपनी मोंटी कार्लो का हाईवा कोयला लेकर आ रहा था. रास्ते में बलिया-डुमरिया मुख्य मार्ग पर रबियाडीह फुटबॉल मैदान के समीप हाइवा ने युवक को चपेट में ले लिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान महगामा थाना क्षेत्र के बलिया निवासी रफीक अंसारी (20) के रूप में हुई. घटना के बाद जुटे ग्रामीणों हाइवा चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने चालक को पुलिस को सौंप दिया.

इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के साथ हुर्रासी परियोजना से बलिया कद्दू टोला सड़क सड़क को जामकर कोयला ढुलाई ठप कर दी. सूचना मिलने पर कंपनी प्रबंधन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों से बात की. मृतक के परिजनों को बीस लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को मोंटी कार्लो कंपनी में नौकरी देने की मांग पर अड़े थे. समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता जारी थी.

यह भी पढ़ें गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-uproar-at-jamua-station-by-people-going-to-mahakumbh-stone-pelting-on-godda-delhi-train/">गिरिडीह

: महाकुंभ जानेवाले लोगों का जमुआ स्टेशन पर हंगामा, गोड्डा-दिल्ली ट्रेन पर पथराव

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp