Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड निवासी युवक रवि राम पिछले चार महीने से गायब था. वह अचानक अपने घर लौट आया है, जिससे घर में खुशियां भी लौट आई हैं. पहाड़खंड गांव निवासी रवि राम बीते दिसंबर माह में भटक पश्चिम बंगाल पहुंच गया था. घटना के दिन मनोज राम अपने छोटे भाई रवि राम जो कि मानसिक रूप से थोड़ा अस्थिर था, को लेकर इलाज कराने मोकलचक गए हुए थे. वहां से घर लौटने के क्रम में बस स्टैंड से रवि राम बिछड़ गया. काफी खोज करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. अगल-बगल के गांव व शहर सभी जगहों पर उसे खोजा गया, मगर सफलता नहीं मिली. रवि राम के गायब होने से उसकी पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों के समक्ष परेशानियों का पहाड़ खड़ा हो गया. उसके गायब होने की खबर सोशल मीडिया पर भी खूब चली.
उसे गायब हुए करीब चार महीने हो गए, तभी एक दिन अचानक पश्चिम बंगाल के जमुआ थाना से फोन आया कि रवि राम थाना पर है. घरवालों से पहचान करने को कहा गया. मोबाइल के जरिए ही पहचान होने के बाद बड़ा भाई मनोज राम ने बंगाल पहुंचकर अपने भाई को लेकर घर लौटा. उसे देखकर पत्नी और बच्चे काफी खुशी हैं. पूरे घर में खुशियां वापस लौट आई हैं.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेशी घुसपैठ मामला: रोनी मंडल को बेल देने से ED कोर्ट का इनकार