Search

गोड्डा : काम की तलाश में बेंगलुरू गए युवक के बंधक बनाए जाने की आशंका, मां ने पुलिस से लगाई गुहार

Godda : गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र ds रामपुर मालिनी गांव निवासी एक युवक मुकेश महतो काम की तलाश में तेलंगाना के सिकंदराबाद गया हुआ था. वहां से उसने अपनी मां रुक्मिणी देवी को फोन कर बताया कि वह बेंगलुरु जा रहा है. 20 दिसंबर 2024 की रा करीब दस बजे मुकेश ने फिर फोन कर मां को बताया कि स्टेशन से उसकी ट्रेन रा बारह बजे खुलेगी. उस दिन के बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. मां ने अपने स्तर से काफी खोजबीन भी कराई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. अंत में 31 दिसंबर 2024 को मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर उसने घटना की जानकारी दी. विधवा मां को बीते 12 जनवरी की शाम पड़ोसी के मोबाइल पर बेटा का फोन आया. मुकेश ने काफी घबराते हुए बात मां से एक-दो बात की और कहा कि रात में बात करूंगा और फोन अचानक काट दिया. इससे मां के मन में आशंका बढ़ गई कि बेटे को किसी ने बंधक बना लिया है.

इसके बाद करीब एक सप्ताह बीतने को है, लेकिन बेटा से कोई संपर्क नहीं हुआ है. मां ने गोड्डा एसपी, श्रम अधीक्षक सहित श्रम मंत्री संजय यादव के नाम आवेदन देकर बेटे को खोज निकालने की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें दुमका">https://lagatar.in/dumka-bike-riding-youth-dies-in-road-accident-in-raneshwar/">दुमका

: रानीश्वर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp