Godda: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में गोड्डा जिले ने इतिहास रच दिया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य मंत्रिमंडल में जिले के दो विधायकों को शामिल किया गया है. गोड्डा के राजद विधायक संजय प्रसाद यादव और महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने शपथ ली. गोड्डा जिले में इंडिया गठबंधन के तीनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर पहली बार क्लीन स्वीप किया था.
इसे भी पढ़ें –JSSC-CGL परिणाम पर भाजपा हमलावर, कहा – छात्रों के भविष्य के साथ क्रूर मजाक
संजय प्रसाद यादव: राजद का मजबूत चेहरा
संजय प्रसाद यादव लंबे समय से राजद के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को बनाए रखा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले संजय फिलहाल पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं. राजद को झारखंड में कुल चार सीटें मिली हैं, जिनमें से गोड्डा और देवघर जिले की सीटें शामिल हैं. गोड्डा से संजय प्रसाद यादव का मंत्री बनना जिले के लिए गर्व की बात है.
दीपिका पांडेय सिंह: कांग्रेस की सशक्त महिला नेता
महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह को कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाया गया है. पिछली बार भी मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. कृषि मंत्री के तौर पर उन्होंने ऋण माफी योजना को सफलतापूर्वक लागू किया और कल्पना सोरेन के साथ मिलकर मंईयां योजना को जनता तक पहुंचाया. दीपिका का राजनीतिक सफर प्रेरणादायक है. वे कांग्रेस के एक पुराने राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी शादी पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह के बेटे से हुई है. उनके इस राजनीतिक और सामाजिक जुड़ाव ने उन्हें अगड़ी जाति, पिछड़ी जाति और महिला समुदाय का प्रतिनिधि बनाया है.
राहुल गांधी की कोर टीम की सदस्य
दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोर टीम की सदस्य हैं. संगठन में उनका योगदान राष्ट्रीय स्तर पर रहा है. वे कई राज्यों की चुनाव प्रभारी रह चुकी हैं और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें –हेमंत सरकार के 11 मंत्रियों का राजनीतिक सफर: संघर्ष, विरासत और सियासत का संगम