Search

असहाय लोगों की सेवा से खुदा की रजा मिलती हैः शिबली

Ranchi: खानकाह मजहरिया मुनामिया फिरदौस नगर डोरंडा की ओर से बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीबों व जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. खानकाह के सज्जाद नशी मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी की ओर से शनिवार दूसरे दिन करीब 200 जरुरतमंदों के बीच ठंड से राहत के लिये कंबल बांटा गया. उन्होंने कहा कि असहाय लोगों की सेवा से खुदा की रजा और रहमत मिलती है और इंसान की माल व दौलत में बढ़त और बरकत होती है. मौलाना दौरे के दौरान गर्म कपड़े व कंबल साथ रख कर चलते हैं एवं सड़क व मुहल्ले में अगर कोई असाहाय व जरुरतमंद मिल जाये तो उसे फौरन गर्म कपड़े व कंबल देते हैं. ताकि इस कड़ाके की ठंड में उसे कुछ हद तक तो राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि बगैर किसी भेदभाव के एक दूसरे के काम आना और मदद करना ही पुण्य का कार्य है.

भूखों को खाना खिलाना बेहतरीन इबादतः तिबरानी

मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अबूराफे तिबरानी ने कहा कि हिंदुस्तान के राजा सरकार गरीब नवाज के उर्स का समय करीब आ रहा है. उनके हुक्म के अनुसार बेसहारो को सहारा देना, जरूरतमंदो की परेशानी में काम आना और भूखों को खाना खिलाना बेहतरीन इबादत है और इसी से ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में अच्छी मकबूलियत होगी. इसे भी पढ़ें – डॉ">https://lagatar.in/dr-manmohan-singh-immersed-in-panchtatva-last-rites-performed-with-state-honours-at-nigambodh-ghat/">डॉ

मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी
Follow us on WhatsApp