Goilkera (Nitish Thakur) : गोइलकेरा प्रखंड के सभी पंचायतों में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर लगाया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को गोईलकेरा प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावे सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दी. बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि 30 अगस्त से शुरू हो रहे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान को सफल बनाने में सभी को जुट जाना है. बैठक में बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावे प्रखंड उप प्रमुख वरदान भुईयां, प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया व पंचायतकर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : CCL को सीएसआर टाइम्स अवॉर्ड 2024 से किया गया सम्मानित