- गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण
Goilkera (Nitish Thakur) : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरुवार को गोईलकेरा प्रखंड कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विवेक कुमार ने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए हमें पेड़-पौधों को बचाने की आवश्यकता है. इसे लेकर सभी को जागरूक होना होगा. लोग अपने घर के आंगन व बरामदे में अवश्य पौधे लगायें. साथ ही उसकी सुरक्षा भी करें. मौके पर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया. मौके पर प्रखंड कार्यालय के पंचायती राज विभाग के समन्वयक मिथुन नायक, कर्मचारी लालू हेम्ब्रम, सूर्याकांत महतो, रीता पूर्ति समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : जिप सदस्य ने शिवलीबाड़ी में सड़क व नाली का किया शिलान्यास
Leave a Reply