Nitish Thakur
Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के कुईड़ा व कदमड़िहा पंचायत भवन में शुक्रवार आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ विवेक कुमार, जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल, मुखिया संघ के उपाध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई व प्रखंड प्रमुख निरुमनी कोड़ा ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कुल 24 स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों की समस्याओं का निष्पादन किया गया. साथ ही लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित आवेदन भी लिये गए.
बीडीओ विवेक कुमार ने लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में छठे वर्ष "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरकार इसे "सेवा का अधिकार सप्ताह" के रूप में मना रही है. इसमें जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज मामलों का निष्पादन, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र समेत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं. प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण भी किया जा रहा है. मौके पर मुखिया द्रौपदी पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य बुधन पूर्ति समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment