Nitish Thakur
Goilkera : भारतीय सेना दिवस पर गुरुवार को गोइलकेरा के सुदूरवर्ती क्षेत्र आरहासा पंचायत में सीआरपीएफ की ओर से ग्रामीणों के बीच जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया. आरहासा पंचायत के आराहासा गांव व लाजोरा गांव में शिविर लगाकर गांव के पुरुष, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा व बच्चों के बीच सामग्री बांटी गई. आरहासा गांव में सीआरपीएफ की B/193BN बटालियन द्वारा आयोजित शिविर में सीआरपीएफ के कमांडेंट ओमजी प्रसाद शुक्ला व जवानों ने ग्रामीण को कंबल, मच्छरदानी, प्रेसर कुकर, छाता, बाल्टी, सिलाई मशीन, खाद्य पदार्थ व पोशाक प्रदान किया.
कमांडेंट अनिल तिग्गा ने कहा कि सिविक एक्शन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल व शिक्षा के प्रति जागरूक करना और मुख्य धारा में जोडना है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बिरेंदर कोड़ा, स्थानीय मुंडा महेंद्र कोड़ा, शिक्षक गोपेश चंद्र प्रधान, अजय कुमार प्रधान, लक्ष्मण पूर्ति सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष मौजूद रहे. वहीं आराहासा पंचायत के लाजोरा गांव में भी शिविर में ग्रामीणों की भीड़ रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment