Search

Goilkera: सारंडा-पोड़ाहाट जंगल को देवेंद्र माझी अपना परिवार मानते थे, वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के नाम पर उजड़ने नहीं देंगे : जोबा माझी

गोइलकेरा में शहीद देवेंद्र माझी के शहादत दिवस पर शहीद बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित करती सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी व अन्य.
  • जंगल आंदोलन के पुरोधा देवेंद्र माझी के श्रद्धांजलि सभा में सारंडा बचाने का लिया संकल्प.
  • गोइलकेरा हाट मैदान में जुटे हजारों ग्रामीण, विधायक जगत माझी व सविता महतो भी रही मौजूद.

Nitish Thakur

Goilkera: जल, जंगल जमीन आंदोलन के पुरोधा व आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले शहीद देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा में सारंडा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी का मुद्दा छाया रहा. श्रद्धांजलि सभा में आए ग्रामीणों ने कहा कि देवेंद्र माझी ने सारंडा-पोड़ाहाट जंगल को बसाया था. यहां रहने वाले लोगों को जल, जंगल और जमीन पर अधिकार दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया था, लेकिन आज सारंडा संकट के दौर से गुजर रहा है.

Uploaded Image


श्रद्धांजलि सभा की मुख्य वक्ता सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने अपने संबोधन में सारंडा को बचाने के लिए ग्रामीणों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा देवेंद्र माझी ने सारंडा-पोड़ाहाट जंगल में रहने वाले एक-एक व्यक्ति को अपना परिवार माना था, आज जो संकट आया है उसका सामना एकजुट होकर करेंगे. जोबा माझी ने कहा जंगल में बसे लोगों के साथ अन्याय हुआ तो देवेंद्र माझी का परिवार चुप नहीं रहेगा, कुर्बानी देने की नौबत आयी तो हमारा परिवार सबसे आगे पंक्ति में खड़ा मिलेगा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा आप जानवरों की चिंता कर रहे हैं, लेकिन वहां बसे लोगों की नहीं. सांसद ने कहा सारंडा में रहने वाले ग्रामीणों से बिना विचार-विमर्श और सहमति के इतना बड़ा निर्णय कैसे ले लिया गया. वे खेतीबाड़ी कर अपना पेट पालते हैं किसी से भीख नहीं मांगते. सारंडा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी से ग्रामीण बेदखल होंगे और उनकी सांस्कृतिक, धार्मिक आस्था पर भी चोट पहुंचेगा.

संघर्ष का दूसरा नाम था देवेंद्र माझी: सविता महतो

Uploaded Image

श्रद्धांजलि सभा में पहुंची ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कहा सभा में उमड़ी भीड़ से प्रतीत हो रहा है कि देवेंद्र माझी के प्रति कितना स्नेह है. उन्होंने देवेंद्र माझी को एक योद्धा बताते हुए कहा चाहे जल, जंगल, जमीन की बात हो या अलग झारखंड राज्य इसके लिए सैकड़ों कुर्बानी देनी पड़ी है.

बाबा का आशीर्वाद सारंडा के लोगों के साथ है: जगत माझी

Uploaded Image

मनोहरपुर विस क्षेत्र के विधायक और देवेंद्र माझी के ज्येष्ठ पुत्र जगत माझी ने अपने पिता के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि बाबा का स्नेह जंगल में बसे लोगों के प्रति था. उन्हें अपने परिवार की कम और क्षेत्र के लोगों की चिंता ज्यादा रहती थी. जगत माझी ने सारंडा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी को अनुचित करार देते हुए कहा इसे जबरदस्ती थोपने की कोशिश हो रही है. सारंडा-पोड़ाहाट जंगल में बसे लोग हमारा परिवार है. उन्होंने एकजुट होने की अपील करते हुए कहा माझी साहब का परिवार को किसी भी कीमत में टूटने-बिखरने नहीं देना है.

इन्होंने ने भी किया सभा को संबोधित

Uploaded Image

सभा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. ओपी आनंद, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह सामाड, मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा, चंदन होनहागा, रामजीत हांसदा, अशोक वर्मा, जगदीश नारायण चौबे, रामसिंह हेम्ब्रम, मरियम चेरेवा, अंतु केराई, लाल सिंह हेम्ब्रम, सुंदर बोदरा, सुमी तिर्की, गैब्रियल चेरेवा, जोहन बरजो, जोगेंद्र सुरीन, चंद्रो चापिया, ब्रजमोहन पुरती, मढ़दा तामसोय, मानसिंह अंगरिया, रविकांत माझी आदि ने भी संबोधित किया. संचालन गोइलकेरा झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा ने किया. 

श्रद्धांजलि सभा के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़

Uploaded Image

इससे पूर्व हाट मैदान स्थित शक्ति स्थल पर सांसद जोबा माझी, मनोहरपुर के विधायक जगत माझी, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो समेत हजारों की संख्या में लोगों ने फूलमाला चढ़ाकर एवं पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत यादव, केपी सोरेन, आसमान सुंडी, अकबर खान, अघना कंडुलना, मानीहंस मुंडा, प्रदीप अग्रवाल, सुखमती कोड़ा, उदय चेरेवा, जानकी हेम्ब्रम, सिकंदर तिरिया, बुधराम चेरेवा, भातुराम सांडिल समेत कोल्हान-पोड़ाहाट व सरायकेला विस क्षेत्र के झामुमो समर्थक व ग्रामीण उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp