- जंगल आंदोलन के पुरोधा देवेंद्र माझी के श्रद्धांजलि सभा में सारंडा बचाने का लिया संकल्प.
- गोइलकेरा हाट मैदान में जुटे हजारों ग्रामीण, विधायक जगत माझी व सविता महतो भी रही मौजूद.
Nitish Thakur
Goilkera: जल, जंगल जमीन आंदोलन के पुरोधा व आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले शहीद देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा में सारंडा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी का मुद्दा छाया रहा. श्रद्धांजलि सभा में आए ग्रामीणों ने कहा कि देवेंद्र माझी ने सारंडा-पोड़ाहाट जंगल को बसाया था. यहां रहने वाले लोगों को जल, जंगल और जमीन पर अधिकार दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया था, लेकिन आज सारंडा संकट के दौर से गुजर रहा है.
श्रद्धांजलि सभा की मुख्य वक्ता सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने अपने संबोधन में सारंडा को बचाने के लिए ग्रामीणों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा देवेंद्र माझी ने सारंडा-पोड़ाहाट जंगल में रहने वाले एक-एक व्यक्ति को अपना परिवार माना था, आज जो संकट आया है उसका सामना एकजुट होकर करेंगे. जोबा माझी ने कहा जंगल में बसे लोगों के साथ अन्याय हुआ तो देवेंद्र माझी का परिवार चुप नहीं रहेगा, कुर्बानी देने की नौबत आयी तो हमारा परिवार सबसे आगे पंक्ति में खड़ा मिलेगा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा आप जानवरों की चिंता कर रहे हैं, लेकिन वहां बसे लोगों की नहीं. सांसद ने कहा सारंडा में रहने वाले ग्रामीणों से बिना विचार-विमर्श और सहमति के इतना बड़ा निर्णय कैसे ले लिया गया. वे खेतीबाड़ी कर अपना पेट पालते हैं किसी से भीख नहीं मांगते. सारंडा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी से ग्रामीण बेदखल होंगे और उनकी सांस्कृतिक, धार्मिक आस्था पर भी चोट पहुंचेगा.
संघर्ष का दूसरा नाम था देवेंद्र माझी: सविता महतो
श्रद्धांजलि सभा में पहुंची ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कहा सभा में उमड़ी भीड़ से प्रतीत हो रहा है कि देवेंद्र माझी के प्रति कितना स्नेह है. उन्होंने देवेंद्र माझी को एक योद्धा बताते हुए कहा चाहे जल, जंगल, जमीन की बात हो या अलग झारखंड राज्य इसके लिए सैकड़ों कुर्बानी देनी पड़ी है.
बाबा का आशीर्वाद सारंडा के लोगों के साथ है: जगत माझी
मनोहरपुर विस क्षेत्र के विधायक और देवेंद्र माझी के ज्येष्ठ पुत्र जगत माझी ने अपने पिता के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि बाबा का स्नेह जंगल में बसे लोगों के प्रति था. उन्हें अपने परिवार की कम और क्षेत्र के लोगों की चिंता ज्यादा रहती थी. जगत माझी ने सारंडा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी को अनुचित करार देते हुए कहा इसे जबरदस्ती थोपने की कोशिश हो रही है. सारंडा-पोड़ाहाट जंगल में बसे लोग हमारा परिवार है. उन्होंने एकजुट होने की अपील करते हुए कहा माझी साहब का परिवार को किसी भी कीमत में टूटने-बिखरने नहीं देना है.
इन्होंने ने भी किया सभा को संबोधित
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़
इससे पूर्व हाट मैदान स्थित शक्ति स्थल पर सांसद जोबा माझी, मनोहरपुर के विधायक जगत माझी, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो समेत हजारों की संख्या में लोगों ने फूलमाला चढ़ाकर एवं पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत यादव, केपी सोरेन, आसमान सुंडी, अकबर खान, अघना कंडुलना, मानीहंस मुंडा, प्रदीप अग्रवाल, सुखमती कोड़ा, उदय चेरेवा, जानकी हेम्ब्रम, सिकंदर तिरिया, बुधराम चेरेवा, भातुराम सांडिल समेत कोल्हान-पोड़ाहाट व सरायकेला विस क्षेत्र के झामुमो समर्थक व ग्रामीण उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment