- गोइलकेरा में आयोजित देवेंद्र माझी के शहादत दिवस पर सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Goilkera (Nitish Thakur) : सारंडा-कोल्हान में जल, जंगल और जमीन आंदोलन के अगुवा रहे देवेंद्र माझी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि भाजपा अगर फिर सत्ता में आयी तो स्कूलों को बंद करने के साथ बिजली बिल महंगा कर देगी. हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में विकास की कई योजनाएं शुरू की, जिससे छात्र, किसान, गरीब और महिलाएं सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मांगों को दोहराते हुए केंद्र सरकार से बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये लौटने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ये पैसा लौटा देती है तो राज्य और तेज गति से विकास के पथ पर दौड़ने लगेगी. देवेंद्र माझी को गरीबों का सच्चा मसीहा बताते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि उनके विचारों को आगे बढ़ायें.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : टोंटो थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो आइइडी बरामद, नक्सली योजना विफल
जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि देवेंद्र माझी के आंदोलन और संघर्ष के कारण हमारा अस्तित्व बचा हुआ है. 18 साल के शासनकाल में भाजपा ने आदिवासी अधिकारों को कमजोर करने का काम किया. रघुवर दास का शासन नहीं कुशासन था. उन्होंने केंद्र सरकार से बकाया राशि की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार राशि लौटा देती है तो हम राज्य से पलायन को रोक देंगे. उन्होंने आने वाले चुनाव में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की. इससे पूर्व दोनों मंत्रियों ने गोइलकेरा बाजार स्थित शक्ति स्थल पर देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, बामिया माझी, गुरुचरण हांसदा, मानीहंस मुंडा, मरियम चेरेवा, कालिया जामुदा आदि ने संबोधित किया. श्रद्धांजलि सभा में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, कालीपद सोरेन, प्रदीप अग्रवाल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अकबर खान, सोमवारी बहन्दा, विजय सिंह सामाड, प्रखंड सचिव सुरेश सुरीन, कायदा मुखिया सोमवारी बांहदा, तरकटकोचा पंचायत के मुखिया गणेश बोदरा, राकेश चौरसिया, अगना कंडुलना, दीनू हादसा, बजरंग प्रसाद गुप्ता, दिनेश नायक, सुखलाल मुर्मू, दिनेश गुप्ता, बजरंग प्रसाद गुप्ता, प्रिंस खान, प्रीतम गुप्ता, अमूल्य प्रधान, मुकेश जायसवाल, ईशा खान, वरदान भुईयां समेत विभिन्न गांव से पहुंचे कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : फदलोगोड़ा में प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गोत्सव संपन्न
देवेंद्र माझी के बलिदान से मिला वन पट्टा का अधिकार : जोबा माझी
दिवंगत पति देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देवेंद्र माझी ने कोल्हान-सारंडा में जो संघर्ष और आंदोलन चलाया था उसी का परिणाम है कि वन अधिकार कानून पारित किया गया. माझी साहब के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार वह संघर्षरत हैं. कानून बनाने के बाद सबसे पहले वर्ष 2008 में गोइलकेरा के सुदूर टाटीबेड़ा गांव में वनाधिकार का पट्टा का वितरण किया था. कहा कि देवेंद्र माझी के विचारों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करेगी. मौके पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए फिर से सरकार बनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : शहीद देवेंद्र माझी गरीबों का मसीहा थे – मंगल सिंह बोबोंगा
जंगलों में रहने वाले लोगों को अपना परिवार समझते थे पिताजी : जगत माझी
राजनीति में पदार्पण के बाद पहली बार बड़े मंच पर बोलते हुए स्व. देवेंद्र माझी और सांसद जोबा माझी के बड़े पुत्र जगत माझी ने कहा कि जंगल में रहने वाले लोगों को उनके पिता परिवार की तरह मानते थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन आप लोगों को अधिकार और मान सम्मान दिलाने में गुजार दिया. जब उनके पिता की हत्या हुई उस समय उनकी उम्र काफी कम थी. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने उनकी मां और परिवार को मान सम्मान देकर यहां तक पहुंचाया. वहीं जगत माझी ने अपनी मां के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि पहले इस क्षेत्र में विकास नजर नहीं आता था, लेकिन उनकी मां ने कड़े संघर्ष कर क्षेत्र की तस्वीर बदलने की कोशिश में लगी हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदर्श आचार संहिता की घोषणा कभी भी संभव, डीसी ने बैठक कर दिए निर्देश
परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. मंत्री दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन और सांसद जोबा माझी के हाथों मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत संगीता नायक, अमर मलिक, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत नीतू कुमारी, फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ शांति कुमारी को चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा अन्य योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : बीएसएल में 19 अक्टूबर की हड़ताल ऐतिहासिक होगी- संघ