Search

गोइलकेरा : विधायक ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को वितरित किया स्मार्टफोन

Goilkera (Nitish Thakur) : सोनुआ स्थित प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सोनुआ और गुदड़ी प्रखंड की कुल 176 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ने स्मार्टफोन वितरण का शुभारंभ किया. स्मार्टफोन पाकर सेविकाओं के चेहरे खिल उठे. विधायक जगत माझी ने अपने संबोधन में कहा कि अब आंगनबाड़ी सेविकाएं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को समय पर और प्रभावी रूप से धरातल पर उतार सकेंगी. उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन में विभाग के कई महत्वपूर्ण ऐप पहले से इंस्टॉल हैं, जिनके माध्यम से पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से संबंधित निबंधन, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति सहित कई कार्यों की रियल टाइम डेटा एंट्री  संभव होगी. विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं सेवाभाव से कार्य करें. आप जमीनी स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण कार्य करती हैं. सरकार आने वाले समय में आपको और भी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान वे आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम के दौरान कुछ सेविकाओं ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं. इस अवसर पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सोमनाथ उरांव, महिला पर्यवेक्षक सावित्री हेम्ब्रम, सेविकाएं मालती सोय, मालावती महतो, उर्मिला दिग्गी, सरोज सांडिल समेत सोनुआ और गुदड़ी की कई सेविकाएं उपस्थित रहीं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp