Search

Goilkera : गोइलकेरा में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधायक जगत माझी ने किया उद्घाटन

Goilkera (Nitish Thakur): गोइलकेरा बाजार स्थित लैम्पस कार्यालय में बुधवार को धान अधिप्राप्ति (क्रय) केंद्र का उद्घाटन किया गया. मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया. विधायक की उपस्थिति में केंद्र में धान क्रय की शुरूआत भी हुई.

किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो : विधायक

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि केंद्र का उद्घाटन होने से यहां सरकारी दर पर धान बेचने में किसानों को सुविधा होगी. विधायक ने अधिकारियों से कहा किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखे. साथ ही कहा कि क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य के लिए अधिक सुविधा मिले इसका ध्यान रखे. उन्होंने किसानों से केंद्र में ही धान बेचने की अपील की.

किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी की जाएगी

बता दें कि गोइलकेरा प्रखंड के आराहासा, बारा, बिला, गम्हरिया, केदा, केबरा, कुईड़ा, तरकटकोचा एवं कदमडीहा पंचायत के किसान यहां धान बेच सकेंगे. किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी की जाएगी. गोइलकेरा प्रखंड में पंद्रह हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. यहां कुल 158 पंजीकृत किसान हैं.

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, जिप सदस्य ज्योति मेराल, प्रखंड प्रमुख निरूमणी कोड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, बीसीओ सुरेंद्र कुमार, लैम्पस सचिव सुधीर मिश्रा, मुखिया गणेश बोदरा, झामुमो नेता अकबर खान, प्रिंस खान, रंजीत साव समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-18-dec/">शाम

की न्यूज डायरी।।18 DEC।। JSSC-CGL परीक्षा कराने वाली एजेंसी की याचिका HC से खारिज।।जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान।।हजारीबाग जेल अधीक्षक की भूमिका पर सवाल।।अडानी के कहने पर नहीं, बाबा साहेब के संविधान से चलेगा देश : इरफान।।उमर खालिद को दिल्ली कोर्ट से अंतरिम जमानत।।शाह के आंबेडकर वाले बयान पर देशभर में विरोध, मोदी ने किया समर्थन।।आर अस्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास।।बारिश से धुला गाबा टेस्ट, मैच ड्रॉ।।समेत अन्य खबरें।।
[wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp