Nitish Thakur
Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड स्थित आवासीय विद्यालय गुदड़ी में सोमवार को विशेष अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जगत माझी शामिल हुए. बैठक में विधायक ने विद्यालय की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. अभिभावकों ने विधायक के समक्ष विद्यालय के लिए एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने, गुदड़ी प्रखंड में निर्माणाधीन विद्यालय भवन का निर्माण जल्द पूर्ण कराने व गुदड़ी में मोबाइल नेटवर्क व शौचालय की सुविधा बहाल करने की मांग रखी.
अभिभावकों ने बताया कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं होने से वे अपने बच्चों से बात नहीं कर पाते हैं. विधायक ने अगले वर्ष एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया. अन्य मांगों पर कहा कि काम चल रहा है, जल्द ही पूरा हो जाएगा. बैठक के बाद विधायक ने स्कूल में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उन्हें मिल रही सुविधाओं व समस्या के बारे में जानकारी ली. छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गुदड़ी पिछड़ा क्षेत्र जरूर है, लेकिन यहां के विद्यार्थी पढ़ाई और खेल में अव्वल आते हैं. बैठक में वार्डन पुष्पा कंडुलना, नूतन भुइंया, सुनीता कुमारी, मोनिका कुमारी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment