Nitish Thakur
Goilkera : झारखंड के दूसरे बाबा धाम के रूप में प्रसिद्ध महादेवशाल धाम में तीसरी सोमवारी के मौके पर श्रद्धा का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला. जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए शनिवार-रविवार से ही भक्त महादेवशाल धाम पहंचगे थे. सभी ने सोमवार को कतारबद्ध होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की कामना की. जानकारी के अनुसार, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और पूजा अर्चना की है.
रेलवे ओवरब्रिज तक पहुंच गई थी श्रद्धालुओं की कतार
चक्रधरपुर, मनोहरपुर, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, कराईकेला, चाईबासा, कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न जगहों के अलावा ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे. इस दौरान महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई थीं. भक्तों की भीड़ इतनी थी कि कतार मंदिर के समीप स्थित रेलवे ओवरब्रिज तक पहुंच गई थी. सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था.
शिव भजन पर देर रात तक थिरके श्रद्धालु
रविवार रात मंदिर परिसर में चक्रधरपुर की प्रीत सेवा संघ द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्त शिव भजनों पर देर रात तक झूमते रहे. वहीं तीसरी सोमवारी को लेकर चक्रधरपुर से गोइलकेरा के बीच कई सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह सेवा कैंप भी लगाया गया. साथ ही सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह भोजन, नाश्ता, पानी इत्यादि की भी व्यवस्था की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment