Search

गोइलकेराः खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है- जोबा माझी

Nitish Thakur


Goilkera : मकर संक्रांति के अवसर पर गोइलकेरा प्रखंड के डालैकेला में नव युवक संघ खेल समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ विवेक कुमार, सोनुवा के जिप सदस्य जगदीश नायक उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपना दमखम दिखाया. तीरंदाजी, हाफ मैराथन, तैराकी और साइकिल रेस आकर्षक का केंद्र रहे.


सांसद जोबा माझी ने पूरे मैदान का भ्रमण कर उपस्थित दर्शकों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा ग्रामीण स्तर पर पर्व-त्योहारों के मौके पर खेलकूद आयोजन से आपसी संबंधों को मजबूती मिलती हैं. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं. खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के अवसर हैं.


इस मौके पर गोइलकेरा थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा के हाथों सीआरपीएफ में चयनित साहिल प्रधान, गृह रक्षक में चयनित कृष्णा प्रधान, मंतोष प्रधान व रोहित प्रधान को सम्मानित किया गया. मौके पर सोनुवा थाना प्रभारी शशिबाला भेंगरा, मुखिया उदय चेरेवा, झामुमो नेता अकबर खान, जिला ओलंपिक संघ के अजय नायक, अघना कंडुलना, संजीव प्रधान, सुखमती कोड़ा, अरविंद प्रधान, रथों प्रधान, नवदीप प्रधान, लक्ष्मीकांत प्रधान, सुदीप प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp