Nitish Kumar
Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड को गुलरुवां फॉरेस्ट बंगला से मुकुन्दपुर के बीच नाले पर पुल नहीं रहने से ग्रामीण परेशान थे. इस संबंध में ग्रामीणों कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. सिस्टम की उदासीनता देख लोगों ने श्रमदान कर पुल का निर्माण कर डाला. ग्रामीणों ने नदी, नालों के पत्थर व टूटे-फूटे पाइप से नाले पर पुल का निर्माण किया.
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 25 साल पहले विभाग की ओर से पुल का निर्माण शुरू किया गया था. लेकिन किसी कारणवश कार्य बंद हो गया, जिसके बाद अब तक काम शुरू नहीं हुआ. बताया कि इस रास्ते रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. पुल नहीं होने से खासकर बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, बरसात के मौसम में नाले में पानी भर जाने के कारण लंबी दूरी तय कर आवाजाही करनी पड़ती थी.
ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी इस पुल का निर्माण स्थानीय लोगों द्वारा श्रमदान कर किया गया था, लेकिन तेज बारिश में पुल बह गया था. अब पुनः कच्चे पुल का निर्माण किया गया है. उन्होंने मांग की कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें. इस मौके पर सिंगराय बेसरा, रजनीकांत नायक, भीम मरांडी, समुएल पूर्ति सहित अन्य महिला-पुरुष मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment