Ranchi: नीट के परिणाम में धांधली की शिकायत को लेकर गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रेस क्लब में छात्रों ने अपने नाम व नीट में प्राप्त अंक के बैनर के साथ विरोध जताया. छात्रों ने कहा कि नीट परीक्षा में धांधली हुई है. इसकी निष्पक्ष जांच करायी जाए. बच्चों के साथ-साथ उनके माता पिता ने भी विरोध जताया. नीट परीक्षा में 720 में 702 अंक लाने वाली हीमा मेहता को भी यही डर सता रहा है कि क्या उनका दाखिला अच्छे सरकारी कॉलेज में हो पाएगा या नहीं. रांची के गोल इंस्टीट्यूट के हेड अभिषेक ने बताया कि ऐसा नहीं है कि कम अंक लाने वाले बच्चे इसका विरोध कर रह हैं. जो बच्चे इसका विरोध कर रहे हैं सभी ने परीक्षा में अच्छे अंक लाये हैं. यह मेहनत करने वाले बच्चों के साथ नाइंसाफी है. उन्हें न्याय दिलाने के हम उनके साथ खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें – चक्रधरपुर : झामुमो कार्यकर्ता की सांसद जोबा ने की आर्थिक मदद
Leave a Reply