Search

मकर संक्रांति पर सोने में तेज गिरावट, चांदी चढ़ी

LagatarDesk:  बुधवार को ऊंचाई छूने के बाद गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आयी. इधर चांदी की दर लगातार दूसरे दिन बढ़ी रही. गुरुवार को एक ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 12 रुपये की गिरावट देखी गयी. इसकी दर 4846 रुपये प्रतिग्राम रही. इसे भी पढ़ें:राम">https://lagatar.in/when-and-how-ram-sethu-was-built-the-curtain-will-be-removed-from-the-mystery-asi-stamped-research/17801/">राम

सेतु का निर्माण कब और कैसे हुआ, रहस्य से हटेगा पर्दा, ASI ने रिसर्च करने पर मुहर लगायी

सोने की कीमत में आयी गिरावट

गुड रिटर्न द्वारा उल्लिखित कीमतों के अनुसार,120 रुपये की कमी के बाद 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 48460 रुपये, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 120 रुपये की गिरावट के बाद 49460 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसे भी पढ़ें:भ्रष्टाचार">https://lagatar.in/gajiabad-cbi-officers-put-raid-on-the-house-of-cbi-officer-accused-of-corruption/17830/">भ्रष्टाचार

के आरोपी सीबीआई अफसर के घर सीबीआई अधिकारियों ने ही डाली रेड

दिल्ली में सोने की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

लेकिन अलग-अलग राज्यों में उत्पाद कर, राज्य कर तथा मेकिंग चार्ज भिन्न होने के कारण पूरे भारत में सोने के आभूषणों की कीमत अलग-अलग है. दिल्ली में सोने की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. 22 कैरेट सोने की कीमत यहां 48350 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. लेकिन उच्च गुणवत्ता वाले सोने की का मूल्य 52750 प्रति 10 ग्राम रहा. इसे भी पढ़ें:सीपी">https://lagatar.in/cp-singh-said-i-am-the-first-victim-of-iron-hand/17814/">सीपी

सिंह बोले ‘मैं आयरन हैंड का पहला शिकार’

चेन्नई में सोने की कीमत में आयी गिरावट

चेन्नई में सोने की कीमतें गिर गयी. अन्य प्रमुख शहरों की तुलना में चेन्नई में 22 कैरेट सोने की दर कम है. 180 रुपये की कमी 22 कैरेट सोना 46620 रुपये प्रति 10 ग्राम खरीदा जा सकता है. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की खरीद करने के इच्छुक लोग 150 रुपये की गिरावट के बाद 50900 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. इसे भी पढ़ें:Urvashi">https://lagatar.in/urvashi-rautelas-new-look-long-braid-suit-and-actress-seen-wearing-vermilion/17812/">Urvashi

Rautela का नया लुक, लंबी चोटी, सूट और मांग में सिंदूर लगाये दिखी एक्ट्रेस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट

कोलकाता में सोने की कीमत बढ़ी है. शहर में 22 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये की वृद्धि के बाद 48990 रुपये 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोना 51690 रुपये में उपलब्ध है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने के एक औंस की कीमत में 4.80 डॉलर की कमी आयी. है और यह 1,839.80 अमरीकी डॉलर है. इसे भी पढ़ें:बिहार:">https://lagatar.in/bihar-congress-celebrates-makar-sankranti-at-awadhesh-singhs-residence-differences-will-be-overcome/17813/">बिहार:

अवधेश सिंह के आवास पर मकर संक्रांति मनाये कांग्रेसी, दूर होंगे मतभेद
Follow us on WhatsApp