Search

मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में सरायकेला-खरसावां के दो तीरंदाजों को गोल्‍ड मेडल

Kharsawan:  आंध्र प्रदेश के राजामुंड्री में चल रहे चौथे एनटीपीसी मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में सरायकेला-खरसावां जिले के दो तीरंदाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. तीरंदाजी टीम के कोच प्रेम मार्डी ने बताया कि दो तीरंदाजों ने स्वर्ण पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की. इसमें सेक्रेट मार्डी ने डिस्टेंश शूटिंग में एक स्वर्ण व एक रजत तथा मिक्स टीम में प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इसे भी पढ़ें: खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-people-of-the-village-gathered-in-annual-woven-worship-in-gopalpur/">खरसावां:

गोपालपुर में वार्षिक बुना पूजा में जुटे गांव के लोग 

बाहा बेसरा ने चार स्‍वर्ण पदक हासिल किए

बाहा बेसरा ने डिस्टेंश शूटिंग में एक स्वर्ण, ओलंपिक में एक स्वर्ण व मिक्स टीम में प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. साथ ही टीम इवेंट में एक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. तीरंदाजों की इस उपलब्धि पर सरायकेला-खरसावां तीरंदाजी संघ की अध्यक्ष मीरा मुंडा, उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, सचिव सुमंत मोहंती, उदय सिंहदेव, उत्तम मिश्रा, अजय मिश्रा, हिमांशु मोहंती, सुमित मिश्रा आदि ने बधाई दी है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-west-singhbhum-beat-ranchi-by-13-runs-to-get-full-two-points/">चाईबासा

: पश्चिमी सिंहभूम ने रांची को 13 रनों से पराजित कर पूरे दो अंक हासिल किए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp